Saturday 27 October 2012

Poem


मित्र !



विस्मृत करूं कैसे उन मधुर क्षणों को,
छितरा दूं कैसे उन रजतमयी कणों को।
जिनमें आह्लादित हैं तेरी स्मिताएं,

आलम्ब थी धूप मे बस तेरी अलकाएं।

पाषाण जीवन का नूतन मृदुलता थी,
बिन तेरे इसमे बस,
विकलता ही विकलता थी।
तूही मधुरता, तू ही विमलता,
मेरे लिए एक तू ही सफलता।
बिन तेरे कल्पित नही मेरा भवकुंज,
बिन तेरे सानिध्य, वीरान है तरुकुंज।।
    -क्रान्ति बाजपेई
     हरदोई


No comments:

Post a Comment

केदार के मुहल्ले में स्थित केदारसभगार में केदार सम्मान

हमारी पीढ़ी में सबसे अधिक लम्बी कविताएँ सुधीर सक्सेना ने लिखीं - स्वप्निल श्रीवास्तव  सुधीर सक्सेना का गद्य-पद्य उनके अनुभव की व्यापकता को व्...