Monday 28 January 2013

आस्था


यह यशोदा जी की पहली कविता है।

हे ईश्वर.....
सदियों से बने हुए हो
मूर्ति तुम....
 ...........
तुम्हें परोस कर
खिलाने का बहाना
अब त्याग दिया
    लोगों ने ....
अब
नोच-नोच कर
खाने लगे हैं तुम्हें ही 
तुम पर आस्थावान
लोगों को
     मोहरा बनाकर .....
         - यशोदा

4 comments:

  1. इससे अच्छी व्याख्या आज के धर्म और आस्था की नहीं हो सकती।

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया बृजेश भाई
      वर्ड व्हेरिफिकेशन हटवा दें

      Delete
  2. आपने तो लिखा है ''मै किसी भी प्रकार की लेखिका नही हूं'' इस कविता मे मुझे एक उत्कृष्ट लेखिका के दर्शन हुए.

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर....
    बधाई यशोदा.

    शुभकामनाएं.
    अनु

    ReplyDelete

केदार के मुहल्ले में स्थित केदारसभगार में केदार सम्मान

हमारी पीढ़ी में सबसे अधिक लम्बी कविताएँ सुधीर सक्सेना ने लिखीं - स्वप्निल श्रीवास्तव  सुधीर सक्सेना का गद्य-पद्य उनके अनुभव की व्यापकता को व्...